बिहार प्रशाशनिक विभाग में बड़ा फेरबदल : कई विभागों के प्रमुख बदले गये, स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रत्यय अमृत को मिली दो नई जिम्मेवारी

पटना। बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों तबादला किया है। बिहार के गृह विभाग से लेकर वित्त और शिक्षा विभाग जैसे कई अहम विभागों की जिम्मेवारी संभाल रहे IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। वही मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को गृह विभाग का नया अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। वही आरोपों से घिरे प्रत्यय अमृत को एक और विभाग का जिम्मा दे दिया गया है। उन्हें आपदा प्रबंधन विभाग का भी अपर मुख्य सचिव बना दिया गया है। वही अब तक गृह विभाग का काम संभाल रहे चैतन्य प्रसाद को अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग और अपर मुख्य सचिव, निगरानी विभाग से हटा कर अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना के पद पर तैनात किया गया है। बता दे की चैतन्य प्रसाद अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव, लघु जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। वही बिहार सरकार ने बहुचर्चित IAS अधिकारी के. के. पाठक को मद्य निषेध विभाग से हटा दिया है। के. के. पाठक को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है। वही के।के। पाठक महानिदेशक, बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान-बिपार्ड, पटना के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे। वहीं स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव का काम देख रहे प्रत्यय अमृत को एक और विभाग का जिम्मा दे दिया गया है। उन्हें अपर मुख्य सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग की भी जिम्मेवारी दी गयी है।

About Post Author

You may have missed