कोरोना को ले प्रशासन अलर्ट : पीएमसीएच, एनएमसीएच और एम्स में कंट्रोल रूम शुरू

पटना। कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर अब प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। संक्रमितों की संख्या को देखते हुए पीएमसीएच, एनएमसीएच और एम्स में 24 घंटे का कंट्रोल रूम शुरू किया गया है, जो दिन रात काम करेगा। यहां कर्मचारियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई जाएगी, जिससे संक्रमितों और उनके परिवार को कोई समस्या नहीं होने पाए। जिला प्रशासन ने बुधवार को तीनों संस्थानों का आपात कालीन नंबर जारी कर दिया है।
पीएमसीएच के लिए 0612-2304104
पटना मेडिकल कॉलेज में बनाए गए नियंत्रण कक्ष का नंबर 0612-2304104 है। यह राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर में कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष 24़7 कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष में वरीय नोडल पदाधिकारी स्थापना उप समाहर्ता पटना को एवं अस्पताल समन्वयक के रूप में डॉ अजय अरुण की तैनाती की गई है। यहां कर्मचारियों को तीन पालियों में प्रतिनियुक्ति की गई है।
एनएमसीएच के लिए 0612-2630104
एनएमसीएचमें बनाए गए नियंत्रण कक्ष का नंबर 0612-2630104 जारी किया गया है। यह आई बैंक के ऊपरी तल्ला पर बीएमएसआईसीएल के कार्यालय में कार्यरत रहेगा। वरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पटना सिटी तथा अस्पताल समन्वयक के रूप में डॉ मनोहर लाल, सहायक प्राध्यापक पैथोलॉजी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। यहां भी 3 शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
एम्स के लिए 0612-2451245
पटना एम्स में बनाए गए नियंत्रण कक्ष का नंबर 0612-2451245 जारी किया गया है। यहां वरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में वरीय उप समाहर्ता इश्तियाक अजमल को बनाया गया है। यहां भी संक्रमित और उनके परिजनों की सुविधा के लिए तीन पाली में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

You may have missed