January 27, 2026

पटना में अवैध बालू खनन पर प्रशासन की कार्रवाई; 2 गिरफ्तार, कई वाहन जब्त

पटना। बिहार में अवैध बालू खनन पर रोक के बावजूद गंगा से बालू खनन जारी है। अवैध बालू खनन, परिवहन व भंडारण को लेकर मनेर पुलिस ने कार्रवाई की है। दानापुर डीएसपी 2 के नेतृत्व में मनेर पुलिस के साथ ही नेउरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के गंगा किनारे से अवैध बालू खनन में संलिप्त दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मौके से 11 हाइवा, 5 ट्रैक्टर, 1 पोकलेन एक साथ ही 1 लोडर को जब्त किया है। इस बात की जानकारी दानापुर डीएसपी 2 पंकज कुमार मिश्रा मामला दर्ज कर गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है। अवैध बालू खनन, परिवहन व भंडारण को लेकर आगे भी करवाई की जायेगी। जो भी इसमें दोषी होंगे उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed