September 17, 2025

हाजीपुर में आज चुनावी सभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री, चिराग के लिए वोट मांगेंगे नीतीश

पटना। लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। पक्ष विपक्ष के दूसरे के ओर जोरदार हमला बोल रहे हैं। वहीं चुनावी प्रचार प्रसार और रैलियों का दौर भी जारी है। इसी बीच आज सीएम नीतीश हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। सीएम नीतीश यहां लोजपा(रा) के चीफ चिराग पासवान के लिए वोट मांगेंगे। बता दें कि, हाजीपुर में पांचवे चरण यानी 20 मई को मतदान होना है। बीते 2 मई को चिराग पासवान ने हाजीपुर लोकसभा सीट से नामांकन किया था। वहीं चिराग पासवान के खिलाफ राजद ने अपने पूर्व विधायक और मंत्री शिवचंद्र राम को मैदान में उतारा है। दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। महागठबंधन और एनडीए की ओर से ताबड़तोड़ रैली की जा रही है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाजीपुर लोकसभा के देसरी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। देसरी के सिंहेश्वर महाविद्यालय के खेल मैदान में चिराग पासवान के लिए सभा का आयोजन किया गया है। एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए उनके लिए वोट मांगेंगे। सीएम नीतीश चिराग़ पासवान के पक्ष में जनसभा में हुंकार करेंगे। जिसमें तमाम NDA के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। बिहार में चौथे चरण का चुनाव प्रचार आज थम जाएगा और वैशाली के लिए आज अहम दिन होने वाला है। एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान के चुनावी सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वैशाली जिले के देसरी स्थित शिवप्रसाद सिंघेश्वर महाविद्यालय के खेल मैदान परिसर में पहली बार 12:15 में जनसभा करेंगे। हाजीपुर लोकसभा के लोगों से एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान के पक्ष में वोट डालने का अपील करेंगे। मुख्यमंत्री सीएम को हाजीपुर आने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। सीएम नीतीश कुमार के जनसभा स्थल पर भारी संख्या में पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति जिला प्रशासन के द्वारा किया गया है। सीएम की सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। बता दें कि, 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हाजीपुर में चिराग पासवान के लिए वोट मांगेंगे।

You may have missed