December 11, 2025

राजीव नगर में बंद मॉल से चोरी मामले में एक्शन में एक्शन में प्रशासन, चार पुलिसकर्मी किए गए लाइन हाजिर

पटना। राजधानी पटना के राजीव नगर में बंद मॉल से सामानों की चोरी करने के मामले में आरोपी डायल 112 के पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है। पटना एसएसपी के निर्देश पर हुई शुरूआती जांच के बाद चार जवानों ने लाइन हाजिर किया गया है। फिलहाल आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच चर रही है और जांच में दोषी पाए जाने के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूरा मामला राजीव नगर थाना का है, जहां रामनगरी में रैपिड बाजार मॉल के अंदर से रात के करीब 10:30 बजे डायल 112 की पुलिस टीम सामान लेकर निकली थी। पता चलने पर उनकी गाड़ी का पीछा किया गया। जिसके बाद वे लोग तेजी से भागने लगे, लेकिन लोगों ने पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया। इसके बाद सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया और पुलिस चोर है के नारे भी लगाए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची राजीव नगर पुलिस सभी को अपना साथ थाने ले गई थी। डायल 112 के जवानों पर मॉल से सामानों की चोरी का आरोप लगने के बाद पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने जांच के आदेश दिए थे। जांच का जिम्मा डीएसपी लॉ एंड आॅर्डर को दिया गया था। शुरूआती जांच के बाद मामले में ‘112’ के चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किया गया है। पूरे मामले पर पटना के सिटी एसपी ने कहा है कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच चल रही है और जांच में उनके सबूत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed