December 8, 2025

कटिहार : गांव में चंदा मांगने आये लोगों को ग्रामीणों ने बंधक बनाया, बच्चा चोरी का लगाया आरोप, गाड़ी में की तोड़फोड़

कटिहार। बिहार के कटिहार जिले के आजमनगर में उस वक्त अफरा तफरी मच गया। जहाँ बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने पांच से छः लोगों को पकड़ लिया। वही पकड़े गए लोग बंगाल के मालदह के बताये जा रहें हैं। वही इन पर आरोप है की मदरसा में चंदा के लिए ये लोग आजमनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव मोहल्ले में घूम घूम कर चंदा इकट्ठा कर रहे थे। वही इसी दौरान एक बच्चे को अपने गाड़ी में बिठा कर ले जाने लगे। जिसकी खबर ग्रामीणों को लग गई। वही इसके बाद ग्रामीणों ने गाड़ी सहित 6 लोगों को दौड़कर पकड़ा और सभी लोगों को बंधक बना लिया। साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की गाड़ी को तोड़ डाला। वही इस घटना की सूचना मिलते ही आजमनगर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार झा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह माहौल को शांत किया गया। वही इसी बीच कई ग्रामीणों ने बताया की बंगाल से आए दिन कई लोग चंदा मांगने के नाम पर गांव में आते हैं और बच्चा चोरी कर ले चले जाते हैं। फिलहाल बच्चा चोरी के आरोप में पकड़े गए लोग कहां हैं ये स्पष्ट नहीं हो पाया है।

You may have missed