October 28, 2025

गया में लड़की की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

गया। गया के कोंच थाना क्षेत्र निवासी रविरंजन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी कुछ दिनों से एक लड़की का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रह था। पीड़िता की जिस युवक के साथ बीते दिनों मंगनी तय हुई थी उसे भी आरोपी रविरंजन कुमार ने अश्लील फोटो भेज दिया। जिसके बाद उसकी शादी टूट गई थी। रविरंजन कुमार की इस हरकत से आजिज आ कर कोंच थाने में लड़की ने 28 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसडीपीओ गुलशन कुमार ने कहा कि बीते दिनों एक लड़की ने कोंच थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लड़की के अनुसार रविरंजन नाम के युवक ने जबरन मोबाइल छीनकर उसका नम्बर निकाल लिया था।लड़की के घर की बाउंड्री फांद कर घर में घुस गया था और उसके साथ छेड़खानी भी की थी। साथ ही कुछ फोटो भी जबरन ले लिए थे। इसके बाद उस फोटो को एडिट कर अश्लील बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने धमकी देने लगा। इस बीच उसकी शादी उसके घर वालों ने किसी बबलु कुमार से तय की तो रविरंजन ने अश्लील तस्वीर भेज दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी वायरल भी कर दिया। एसडीपीओ ने कहा कि आरोपी को देर शाम उसके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे सोमवार को जेल भेज दिया गया।

You may have missed