September 13, 2025

BREAKING NEWS: ट्रैक्टर पलटने से चार की मौत, कई जख्मी

हथियाकन्द सराय से तिलक समारोह में बिक्रम जा रहा ट्रैक्टर पलटा

फुलवारी शरीफ । पटना के हथियाकंद सराय से बिक्रम के गंगाचक में तिलक समारोह में जा रहा ट्रैक्टर नौबतपुर के फरीदपुरा गांव के पास नहर वाली रोड में अनियंत्रित होकर पलटी मार गयी । इस दुर्घटना में लड़की के पिता ललित मांझी समेत दिलीप मांजी मल्लू मांझी और ड्राइवर प्रमोद रॉय की हुई मौत हो गयी जबकि कई लोग जो ट्रैक्टर पर सवार थे बुरी तरह जख्मी हो गए । दुर्घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई । सूचना पाकर मौके पर नौबतपुर थाना पुलिस पहुंची और हताहतों को एम्बुलेंस से पटना एम्स भेजा। एम्म्स में चिकिसकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया । इधर दुर्घटना की खबर मिलते ही पीड़ितों के परिवार में कोहराम मच गया। पटना एम्म्स से लेकर हथियाकन्द सराय और बिक्रम के गंगाचक गांव तक परिजनों में अफरा तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार हथियाकन्द सराय के कहार टोला से ललित मांझी की बेटी का तिलक बिक्रम के गंगा चक के लिए ट्रैक्टर से रवाना हुआ। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक का नियंत्रण वाहन से खो गया और ट्रेक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई । दुर्घटनास्थल पर अंधेरा होने के कारण हताहतों की स्पष्ट स्थिति का पता नही चल पा रहा था। हालांकि कई लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए थे । इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने जेसिबी की मदद से ट्रैक्टर के नीचे आधा दर्जन से अधिक लोंगो को निकाला और एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। पटना एम्म्स में चार लोगों की मौत की खबर मिलते ही मृतका के परिवार में चीत्कार मच गया और शादी का माहौल मातम में बदल गया । घटना में जो लोग जख्मी हुए हैं उनका पता नही चल पा रहा है ।

आपसी विवाद में युवक को मारी गोली

फुलवारी शरीफ। नगर के करबला इलाके में आपसी विवाद में एक युवज अफजल को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया । परिजनों ने जख्मी युवक को नगर के एक निजी हॉस्पिटल में उसे ईलाज के लिए एडमिट कराया है । हालांकि पुलिस इस मामले का अभी तक पता लगाने की बात कह रही है।

You may have missed