September 13, 2025

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने किशोरी को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

पुनपुन। पटना-गया एनएच 83 पर पोठही के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाजार से लौट रही एक किशोरी को टक्कर मार दी। घटना में किशोरी बुरी तरह जख्मी हो गयी।जिसे पीएमसीएच भेजा गया लेकिन ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार पोठही के चुल्हारा चक निवासी विनोद केवट की पुत्री करीना कुमारी (14) अपने घर का कुछ सामान खरीदने पोठही बाजार गयी थी। जहां वापस लौटने के क्रम में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह जख्मी होकर गिर पड़ी।यह सब देख ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया।बाद में उधर से गुजर रहे एक राहगीर सौरभ कुमार की नज़र उसपर पड़ी।फिर उसे स्थानीय लोगो की मदद से किशोरी को पीएमसीएच भेजा गया। जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गयी। पुनपुन एसएचओ कुमारी अंचला ने बताया कि ट्रैक्टर चालक का सुराग मिला है।उसकी तलाश की जा रही है।

You may have missed