October 28, 2025

बगहा में कोहरे से भीषण हादसा, बाइक नदी में गिरी, दो युवकों की दर्दनाक मौत 

बगहा। बिहार के बगहा में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। ताजा मामला बगहा के भैरोगंज थाना के मोतीपुर पूल के पास की है। जहां संकीर्ण रास्ता होने की वजह मोतीपुर पूल से अनियंत्रित होकर एक बाइक नदी में गिर गई। इस घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई, घटना गुरुवार की है। मृतकों की पहचान लौरिया के ठाकुर टोला निवासी मंदिप ठाकुर और मुन्ना ठाकुर के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि लौरिया के ठाकुर टोला से दो युवक एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। तभी रामनगर भैरोगंज के बीच तिरहुत नहर मार्ग पर अवस्थित मोतीपुर पूल के पास घने कोहरे के कारण बाइक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। सुबह सुबह स्थानीय लोगों ने सायफन में बाइक को पानी के ऊपर देखा जिसके बाद इसकी सूचना उन्होंने रामनगर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले बाइक निकालकर छानबीन के दौरान दो युवकों का शव बरामद हुआ। वही रामनगर थानाध्यक्ष अनियंत्रित होकर बाइक सवार नदी में गिर गए। सुबह में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। नदी से बाइक और शव निकला गया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों की जेब से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान की गई और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों की जेब से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान की गई और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घटना के बाद आसपास को लोगों की भीड़ जुट गई है।

You may have missed