January 8, 2026

पटना में दो बाइक की सीधी टक्कर से हादसा, नाबालिक समेत पांच घायल, मचा कोहराम

पटना। जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा कांग्रेस मैदान के पास उस वक्त हुआ जब दो बाइक आमने-सामने से टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। घायलों को आनन-फानन में ई-रिक्शा की सहायता से नजदीकी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना में घायल हुए युवकों में शोभित कुमार, जयप्रकाश, पंकज यादव, रविकांत और एक अन्य युवक शामिल हैं। इनमें से शोभित कुमार अवेंजर बाइक पर सवार थे, जो कचहरी से अनुमंडल अस्पताल की ओर तेज रफ्तार (लगभग 140 किमी/घंटा) से जा रहे थे। बाइक पर उनके साथ एक और युवक भी सवार था। वहीं दूसरी बाइक पर तीन युवक सवार थे जो कन्हाईपुर से बख्तियारपुर की ओर अपनी लेन में सामान्य गति से जा रहे थे। वे सभी तेजा बीघा गांव के निवासी हैं और एक रिश्तेदार की शादी के लिए लड़की देखने कन्हाईपुर गांव गए थे। लौटते समय यह भीषण हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद बाइक सवार सभी युवक सड़क पर बुरी तरह गिर पड़े और कुछ देर तक कोई हरकत नहीं कर रहे थे। घटना स्थल अनुमंडलीय अस्पताल से महज 200 मीटर की दूरी पर था, जिससे तत्काल प्राथमिक उपचार संभव हो सका और सभी की जान बचाई जा सकी। हालांकि, किसी भी घायल ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे उनकी चोटें गंभीर हो गईं। घटना की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुर्घटना की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बिना देर किए सभी घायलों को ई-रिक्शा की मदद से अस्पताल पहुंचाया। वहीं, सड़क से गुजर रही मद्यनिषेध विभाग की कई गाड़ियां भी मौके से गुजरीं लेकिन किसी ने रुक कर मदद नहीं की, जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश भी देखा गया। घायल रविकांत के जीजा दिलीप ने बताया कि वे लोग शादी के सिलसिले में लड़की देखने गए थे। रविकांत दूसरी बाइक पर थे, जो आगे चल रही थी। एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही वे वापस लौटे और घायलों को अस्पताल भेजवाया। फिलहाल, अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर बढ़ते वाहन रफ्तार और हेलमेट न पहनने की लापरवाही को लेकर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस दुर्घटना ने एक बार फिर यातायात नियमों की अनदेखी और सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही को उजागर कर दिया है।

You may have missed