समस्तीपुर में सिलेंडर ब्लास्ट से भीषण हादसा; 6 लोग झुलसे, दो की हालत गंभीर

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर में एक घर में अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग झुलस गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को तत्काल उजियारपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे जिले के उजियारपुर थाना के रायपुर में प्रखंड मुख्यालय के समीप वार्ड 11 में हुआ। घायलों में महेश्वर सहनी के पुत्र सचिन कुमार, संजय सहनी उसकी बेटी नीतू कुमारी पुत्र विरेंद्र सहनी, व पत्नी संजू देवी,सिकंदर कुमार शामिल है। घटना के संबंध में बताया गया है कि शुक्रवार रात संजू देवी घर में खाना बना रही थी। खाना बनाने के दौरान कुकिंग गैस से भड़की आग ने घर को अपने जद में ले लिया। इसी दौरान गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गया जिससे उक्त सभी लोग जख्मी हो गए हल्ला होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई लोगों ने सभी घायलों को तत्काल उजियारपुर पीएससी लाया जहां से सभी को सदर अस्पताल भेजा गया। घायलों में दो की स्थिति नाजुक बताई गई है। घर चर्चा यह भी है कि घर में गैस रिफिलिंग का काम चल रहा था इसी दौरान गैस सिलेंडर में आग लगी और वह ब्लास्ट कर गया। 2 दिन पूर्व भी उजियारपुर मुख्य बाजार में थाना के पास एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में गैस रिफलिंग के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट कर गया था जिसमें कंपनी कर्मी समेत 6 लोग घायल हो गए थे।

About Post Author

You may have missed