अनियंत्रित पिकअप ने दो बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत

बिहटा। सोमवार को पटना-बक्सर मुख्य मार्ग में बिहटा थानान्तर्ग सिकंदरपुर गांव के समीप पुल पर एक अनियत्रित पिकअप भान ने विपरीत दिशा से आ रही दो मोटरसाइकिल को धक्का मारकर कर बीच सड़क पर पलट गई जिसमे दोनों बाइक पर सवार पति-पत्नी सहित तीन लोगों में एक की मौत घटना स्थल पर हो गयी ।जबकी महिला सहित एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है ।घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने पंहुच आनन फानन में घायलों को उठाकर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया ।वही चालक को बंधक बनाकर बिहटा पुलिस को सौंप दिया।चिकित्सको ने दोनों जख्मी को प्राथमिक उपचार करने के बाद गम्भीरवस्था में पटना रेफर कर दिया है । मृतक की पहचान मनेर, सराय के सत्तर निवासी सुनील कुमार साव और घायल मृतक की पत्नी बैजंती देवी तथा बिहटा के विशम्भरपुर निवासी रणधीर कुमार आज़ाद के रूप में की जा रही है। वहीं गिरफ्तार चालक की पहचान बिहटा के राघोपुर निवासी बबलू कुमार के रूप में हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनेर के सराय, सत्तर निवासी पति-पत्नी सुनील कुमार साव और बैजंती देवी अपनी हीरो के ग्लैमर बाइक से जबकि रणधीर कुमार आज़ाद अपनी हीरो, पैशन-प्रो पर सवार होकर भोजपुर से लौट रहा था ।जैसे दोनों सिकंदरपुर गांव के समीप पुल पर चढ़ा की विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप भान ( BR-3B/6911) ने दिनों बाइक को रौंदते हुए बीच सड़क पर पलट गई ।जिसमे सुनील कुमार साव पिकअप भान में फंस गए और उनकी मौत घटना स्थल पर हो गयी। जबकि उनकी पत्नी और दूसरे बाइक पर सवार आज़ाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने पंहुच भान में बुरी तरह से फंसे सुनील कुमार साव को बाहर निकाला लेकिन उनकी मौत घटना स्थल पर हो गई थी ।वही गढ़े में गिरे दोनों जख्मी को उठाकर अस्पताल में भर्ती करवाया। भीषण दुर्घटना को देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और चालक को पकड़ बंधक बना सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर बिहटा पुलिस ने पंहुच आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शव को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
