January 27, 2026

पटना में महिला का मोबाइल छीनकर भाग रहा अपराधी गिरफ्तार, कई मोबाइल फोन किए गए जब्त

पटना। पटना सिटी के मालसलामी थाने की पुलिस ने महिला से मोबाइल छीनकर भाग रहे अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से छीनी गई मोबाइल को भी जब्त कर लिया है। घटना की जानकारी देते हुए मालसलामी थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को गुरु का बाग सड़क से अपराधियों ने दो महिलाओं से दो मोबाइल छीना था। घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। कई लोगों से भी पूछताछ की गई। इसी क्रम में पुलिस को अपराधियों के सुराग की जानकारी मिली।। पुलिस ने इस मामले में एक अपराधी आशीष प्रियदर्शी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस एक अपराधी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से छीने गए दोनों मोबाइल को बरामद कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक रिकार्ड को खंगालने के बाद बताया कि दोनों अपराधियों द्वारा पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है, जिनका आपराधिक इतिहास भी निकाला जा रहा है। पुलिस का मानना है कि दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद इलाके में हो रही मोबाइल लूट की घटना में कमी आ सकती है। पुलिस अब गिरफ्तार अपराधियों से यह पता लगाने में जुटी है कि अब तक उनके द्वारा और कितनी घटनाओं को अंजाम दिया गया है। इसे लेकर पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है।

You may have missed