मुंगेर में लुटेरों ने दिया बड़ी घटना को अंजाम, CSP संचालक से 3 लाख रुपये लूटकर हुए फरार

बिहार। मुंगेर के बुधवार की रात संग्रामपुर में लूट की बड़ी घटना को लुटेरों ने अंजाम दिया है। रामपुर के सीएसपी संचालक से 3 लाख रुपये लुटेरों ने लूट लिया। घटना के संबंध में सीएसपी संचालक निलेश कुमार चौधरी ने संग्रामपुर थाना में लूट की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। सीएसपी संचालक निलेश कुमार चौधरी ने बताया कि वह संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रामपुर इलाके का रहने वाला है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी केंद्र अपने गांव रामपुर में ही चलाता है। बुधवार की शाम 3:00 बजे वह सीएसपी के कार्य के लिए तीन लाख रुपये निकालने संग्रामपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा पहुंचा। जहां डेढ़ घंटे के बाद रुपये निकाला। उन्होंने बताया कि रुपया निकालने में मुझे देर हो गई। रुपए निकालकर मैं बाजार में कुछ काम भी किया ।मैं लगभग 5:30 बजे शाम में रुपये थैले में रख कर अपने घर की ओर मोटरसाइकिल से अकेले लौट रहा था।

उन्होंने बताया, बाइक के पीछे एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार होकर मुझे तेज हॉर्न बजाकर परेशान करने लगे। जैसे ही हम देवघर सुल्तानगंज मार्ग के मौजमा पुल के पास सुनसान इलाके में पहुंचे ।वे लोग तेजी से पीछे से मेरे मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया। धक्का लगते ही मैं जमीन पर गिर गया। मेरे जमीन पर गिरने के साथ ही वे तीनों मेरे कंधे में लटका बैग को निकाल लिए। उस बैग में ही तीन लाख रुपये मैंने रखे थे। जैसे ही बैग उनके हाथ लगी वे लोग तुरंत मोटरसाइकिल स्टार्ट किए और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए ।उन्होंने बताया कि मैंने इस संबंध में संग्रामपुर थाना पहुंचकर संग्रामपुर थाना अध्यक्ष सर्वजीत कुमार को सभी बात से अवगत कराया ।तत्पश्चात मैंने लिखित प्राथमिकी अज्ञात 3 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि सीएसपी संचालक निलेश कुमार चौधरी ने अपने साथ तीन लूट की सूचना थाना को दी है। उनके आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस संबंध में तारापुर डीएसपी पंकज कुमार ने कहा कि अज्ञात के खिलाफ लूट की घटना दर्ज की गई है। लुटेरों के खिलाफ संग्रामपुर थाना तारापुर थाना के द्वारा इलाके में छापेमारी की जा रही है। वही एसडीपीओ ने बताया कि शायद निलेश कुमार चौधरी का पीछा वे लोग बैंक से ही कर रहे थे और बैंक में ही संभवत लुटेरे उन्हें टारगेट कर लिए थे। तभी वह घटना को अंजाम दिए हैं ।वैसे पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है ।सुबह बैंक के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जाएगा।