पटना-आटा लेने निकले थे भाजपा के मीडिया प्रभारी,पुलिस ने लाठियों से पीट दिया

पटना।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान पटना पुलिस लॉक डाउन के अनुपालन के लिए बेहद सख्ती बरत रही है।कल बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बयान दिया कि पुलिस कठोर कार्रवाई करें,दयालुता बिल्कुल ना दिखाएं।असर यह हुआ कि आज सुबह-सुबह पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के आर ब्लॉक इलाके में घर का सामान लेने के लिए निकले भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिंह पुलिस की लाठियों के शिकार हो गए।राकेश सिंह बिहार प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी हैं।राकेश सिंह के अनुसार वह अपने घर से सुबह राशन लेने के लिए निकले थे। आवास से कुछ दूर जाने पर कोतवाली पुलिस के दरोगा ने उन्हें रोका।पूछताछ में राकेश सिंह ने अपना परिचय दिया कि वे भाजपा के मीडिया प्रभारी हैं तथा राशन लेने के लिए घर से बाहर आए हैं।जवाब सुनने के बाद कोतवाली पुलिस के दरोगा ने राकेश सिंह पर लाठियां चला दी। भाजपा के मीडिया प्रभारी को हाथ-पैर में में काफी चोट आई है।राकेश सिंह ने कहा कि घर में आटा पूरी तरह से खत्म हो गया था।वह दुकान में आटा समेत अन्य जरूरी सामानों को खरीदने के लिए जा रहे थे। मगर ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी ने उनकी एक नहीं सुनी।उल्लेखनीय है कि कल ही राज्य सरकार की ओर से फरमान जारी किया गया था कि लॉक डाउन के सख्ती से अनुपालन में पुलिस दयालुता ना दिखाएं। मगर प्रश्न तो यह भी उठता है कि अगर किसी के घर में दाल-चावल के लाले पड़ जाए।तो वह घर से निकलने के लिए मजबूर तो होगा ही।ऐसे में वाजिब कारण बताए जाने के बावजूद पुलिस के द्वारा लाठियां चलाना कहां तक मुनासिब है? भाजपा के मीडिया प्रभारी की पुलिस के द्वारा की गई पिटाई सत्ता के गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है।
