AAP बिहार की प्रदेश कमिटी और सभी जिला इकाई तत्काल प्रभाव से भंग
पटना। आम आदमी पार्टी के बिहार प्रभारी एवं बुराड़ी, दिल्ली के विधायक संजीव झा ने शनिवार को बिहार इकाई कमिटी और सभी जिला इकाई को भंग कर दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी जिला कमिटी और प्रदेश कमिटी का समीक्षा के बाद पुनर्गठन होगा। साथ ही संजीव झा ने कहा है कि सभी जिला में नियुक्त प्रदेश जिला प्रभारी अपना कार्य देखते रहेंगे और सभी जिला प्रभारी अपने प्रत्येक जिले में विधानसभा प्रभारी और ब्लॉक प्रभारी की नियुक्ति पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए करेंगे।
आप आदमी पार्टी बिहार के काम सुचारू रूप से चले, इसके लिए प्रदेश कोषाध्यक्ष रीना श्रीवास्तव और प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. शशिकांत व प्रदेश प्रवक्ता यथावत अपना कार्य देखते रहेगें।


