आज भी नहीं मिल सकी राजद सुप्रीमो लालू यादव को जमानत,22 नवंबर तक के लिए टल की सुनवाई

रांची। बहुचर्चित चारा घोटाले के मामले में सजायफ्ता जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आज भी जमानत नहीं मिल सकी।रांची हाईकोर्ट में आज लालू प्रसाद के जमानत पर सुनवाई होनी थी। जो आगामी 22 नवंबर तक के लिए टल गयी। बताया जाता है कि सीबीआई की ओर से लालू यादव की जमानत याचिका पर अपना पक्ष रखने के लिए समय का अनुरोध किया गया था।जिसे देखते हुए न्यायाधीश ने मामले को 22 नवंबर तक के लिए टाल दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुमका कोषागार मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है।जमानत याचिका पर अगली सुनवाई अब 22 नवंबर को होगी।प्राप्त सूचना के अनुसार कि सीबीआई ने जवाब दाखिल करने के लिए वक़्त मांगा है।उल्लेखनीय है कि लालू ने दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत देने का आग्रह किया है। सीबीआई कोर्ट ने इस मामले में लालू को आईपीसी और पीसी एक्ट के तहत 7-7 साल की सजा सुनायी है।राजद अध्यक्ष ने अपनी बीमारी का हवाला देते हुए अदालत से जमानत देने का आग्रह किया है।

About Post Author

You may have missed