आगामी 14 सितंबर से ट्रक आनर्स एसोसिएशन के द्वारा चक्का जाम तथा अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा,सरकार पशोपेश में

पटना। कोरोना महामारी के खतरों से जूझ रहे बिहार में ट्रक ऑपरेटरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का घोषणा किया है।ट्रक आनर्स एसोसिएशन ने आगामी 14 सितंबर से प्रदेश में चक्का जाम की घोषणा की है।ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु शंकर सिंह ने बताया कि 20 सूत्री मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में ट्रकों का चक्का जाम रहेगा। ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने आगामी 14 सितंबर से पूरे प्रदेश में चक्का जाम का ऐलान किया है।कोरोना काल में ट्रक मालिकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के चेतावनी के बाद से ही हड़कंप मच गया है। आगामी 14 सितंबर से एसोसिएशन द्वारा किए गए हड़ताल के घोषणा के मद्देनजर आम बिहार वासियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि एसोसिएशन की तरफ से यह नहीं बताया गया है की चक्का जाम कब तक चलेगा।उल्लेखनीय है कि कोरोना काल तथा लॉकडाउन के चलते प्रदेश में व्यवसायियों तथा उपभोक्ताओं का पहले से बुरा हाल है।इधर अपने 20 सूत्री मांगों के मद्देनजर ट्रक ओनर एसोसिएशन के द्वारा आगामी 14 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की बात कही जा रही है।ऐसी परिस्थिति में सरकार ट्रक ऑनर एसोशियेशन को मनाने के लिए क्या कदम उठाएगी।यह भी देखने लायक बात है।आगामी 14 सितंबर से ट्रक ऑपरेटरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रदेश के लिए नई समस्या खड़ा कर सकता है।ऐसे में इसे लेकर सरकार को सजग रहने की आवश्यकता बताई जा रही है।

About Post Author

You may have missed