आधार कार्ड पर मजदूरों को भी मिले दो माह का राशन,जाप नेता रजनीश तिवारी ने उठायी मांग

पटना।कोरोना अंतरराष्ट्रीय महामारी को लेकर 3 सप्ताह का लॉकडाउन बिहार प्रदेश सहित पूरे देश मे लागू है लॉकडाउन का सीधा अशर दियारी मजदूर झुग्गी झोपड़ी वालो पर पर रहा है।

जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक युवा परिषद के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने बयान जारी कर कहा है कि बिहार की राजधानी पटना में लॉकडाउन से झुग्गी झोपरीवाले , ठेला चालक, रिक्शा चालक ,और पंचर बनाने वाले मजदूरों की स्थिति दयनीय है वह लोग भुखमरी का शिकार हो रहे हैं उनके आंखों से आंसू लगातार निकल रहे हैं राज्य सरकार उन्हें किसी प्रकार की कोई व्यवस्था मुहैया नहीं करा रही है जो ठीक नही है गरीब बेवस लोग मीडिया से अपनी बातों को रखने का काम कर रहा है लेकिन सरकार फिर भी सजग नहीं हो रही है।
रजनीश तिवारी ने कहा कि सरकार एक और मुख्यमंत्री राहत कोष से श्रमिक प्रवासियों के लिए 100 करोड़ रुपया जारी किया है लेकिन सरकार द्वारा जारी किया गया नंबर लग नहीं रहा है उस नंबर का कोई रिस्पांस नहीं मिल पा रहा है लोग फंसे के फंसे हैं और उन्हें किसी प्रकार की मदद अब तक नहीं पहुंच पाया है बिहार तमाम जिले एवं राजधानी पटना में रोज मेहनत मजदूरी करने वाले मजदूर सड़क के किनारे स्थित झुग्गी झोपड़ी वाले पंचर बनाने वाले की स्थिति देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह लोग भूख के मारे किस कदर मर रहे हैं सरकार राशन कार्ड धारियों को खाद्य पदार्थ मुक्त कर दिया है लेकिन जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और जो पटना में अपना गुजर-बसर करने के लिए हर रोज मेहनत मजदूरी करते हैं वह भूख के मारे मरने पर विवश क्यों है पंचर दुकान वाले के पास कोई पंचर बनाने नहीं जा रहा है और वह अपने परिवार का बोझ कैसे गुजर-बसर करेगा उसके घर के सदस्य भूख के मारे तड़प रहे हैं उसके यहां अनाज नहीं है कृपया सरकार को ऐसे झुग्गी झोपरी सड़क के किनारे बसे गरीब परिवारों के लोगों को जिसके पास आधार कार्ड है राशन कार्ड नहीं है फिर भी उसे दो माह का राशन और आर्थिक मदद पहुंचाने चाहिए ताकि तीन सप्ताह तक लगाया गया लॉकडाउन से उन्हें किसी प्रकार का उसका अशर ना पड़े जन अधिकार पार्टी का सेवा दल एवं पप्पू ब्रिगेड भी ऐसे लोगों की सेवा में लगा हुआ है उनके पास राहत सामग्री बाटने का काम कर रहा है लेकिन ऐसे लोगों की संख्या अत्याधिक है और उन्हें मरने के लिए छोड़ा नहीं जा सकता सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है।
रजनीश तिवारी ने कहा कि लॉकडाउन लागू होने के बाद बिहार पुलिस की बर्बरता भी नजर आ रही है जरूरी कामों से जा रहे बाजार ,अस्पताल और मेडिकल हॉल जाने वाले लोगों को भी पुलिस लाठी भांज कर उन्हें गंभीर रूप से चोट पहुंचाने का काम कर रही है जिन्हें इमरजेंसी एवं जरूरी कार्य के लिए जाना है वैसे लोगों पर लाठी बरसाना मानवता को शर्मसार करता है दानापुर आलू लादे किसान पर पुलिस के द्वारा फायरिंग कर उस पर जानलेवा हमला की जन अधिकार पार्टी कड़ी निंदा करती है पुलिस को ऐसे समय में मानवता को बचाना चाहिए कुछ ऐसे पुलिस वाले जो इस समय भी आने जाने वाले से पैसा वसूली में लगे हुए है ऐसे के कारण पूरा पुलिस महकमा बदनाम हो रहा है ऐसे लोगों पर सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करें और जिन्हें जरूरी कार्यों से बाहर जाना पड़ रहा है मार्केट में जाना पड़ रहा है उन्हें किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचा जाए मेरी सरकार से अपील होगी।