January 23, 2026

खगौल सोन नहर में डूबने से सुधा डेयरी कर्मी की मौत, इलाके में सनसनी

  • स्थानीय लोगों ने उठाए गंभीर सवाल, घटनास्थल सोन नहर घाट के आसपास सीसीटीवी लगाने की जरूरत

फुलवारीशरीफ। सोमवार की सुबह फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र अंतर्गत सोन नहर लख में एक व्यक्ति का शव पानी में तैरता मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला। बाद में शव की पहचान सुधा डेयरी में कार्यरत आलोक कुमार उर्फ आलोक सिंह पिता स्वर्गीय अरुण कुमार के रूप में की गई। मृतक आलोक सिंह की उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है। वह पटना डेयरी प्रोजेक्ट स्थित सुधा डेयरी में कार्यरत थे और मूल रूप से दल्लूचक, खगौल, शिव बनिया गली के निवासी थे। शव मिलने की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। घटनास्थल के आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने इलाके में खुलेआम चल रहे अवैध देसी शराब के कारोबार पर गंभीर सवाल खड़े किए। लोगों का कहना है कि गोविंदपुर के पास सैकड़ों लीटर देसी शराब का निर्माण और बिक्री धड़ल्ले से होती है। आए दिन शराब के नशे में लोग सोन नहर लख के घाट पर पहुंच जाते हैं, जहां पहले भी कई लोगों की डूबकर मौत हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि नशे की हालत में लोग या तो खुद पानी में गिर जाते हैं या फिर किसी विवाद में उन्हें धक्का दे दिया जाता है, लेकिन सच्चाई सामने नहीं आ पाती। लोगों की मांग है कि घाट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और अवैध शराब के अड्डों को तत्काल बंद किया जाए, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके। फुलवारीशरीफ थाना अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद शाहबाज आलम ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से फिलहाल किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक तौर पर यह आशंका जताई जा रही है कि गोविंदपुर क्षेत्र में शराब पीने के बाद नशे की हालत में सोन नहर लख में डूबने से मौत हुई होगी, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मृतक आलोक सिंह अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनके परिवार में पत्नी गुड़िया देवी, 15 वर्षीय बेटी मुस्कान और 5 वर्षीय बेटा लड्डू सिंह है। घटना के बाद से पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल बना हुआ है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक के गरीब परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि आलोक सिंह सुधा डेयरी में मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे और उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

You may have missed