बिहार में इस समय अपराध चरम सीमा पर जबकि राज्यपाल सदन में झूठ का पुलिंदा लेकर बैठे हैं : बीजेपी

  • बीजेपी विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर किया हमला, सरकार की कार्यप्रणाली पर कसा तंज

पटना। बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो गया।राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हो गई। इस मौके पर दोनों सदनों के सदस्यों के साथ साथ बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर मौजूद रहे। राज्यपाल ने अपने राजेंद्र विश्वनाथ अभिभाषण में राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और आने वाले समय में सरकार की योजना को सदन में रखा। वहीं विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा बताया है। बीजेपी विधायकों ने कहा की राज्यपाल का अभिभाषण झूठ है। उनसे ये सब बुलवाया गया है। बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा की बिहार में अपराध चरम सीमा पर है। अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे है। पूरे राज्य में कही भी विकास का काम नहीं हो रहा है। बिहार में सरकार के संरक्षण में अपराध हो रहा है। सभी योजना फेल है। वही बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा की राज्यपाल का अभिभाषण झूठ था। उनसे झूठ पढ़वाया गया है। जो कैबिनेट देंगे वही पढेंगे बिहार में विकास नहीं हो रहा है। सभी आंकड़ा फर्जी है। बिहार में अपराध बढ़ गया है। छात्रों की समस्या बहुत है।

You may have missed