December 10, 2025

पटना में झारखंड से शराब की तस्करी, 50 कार्टून शराब बरामद ,धंधेबाज फरार

पटना में झारखंड से शराब की तस्करी, 50 कार्टन बरामद , धंधेबाज फरार

फुलवारीशरीफ।   बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी का सिलसिला थम नहीं रहा। मंगलवार की देर रात  रामकृष्णानगर के खेमनीचक से बेलोरो पीकपवान में 50 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गई।मगर कोई धंधेबाज गितरफतार  नही ंहुआ है।  यह शराब झारखंड से लाई गई थी। यह सारी शराब एमपी और हरियाण की बनी हुयी है। धंधेबाज राम कृष्णानगर के आसपास के इलाकों में सपलाई करता हैं ।  इस सबंध मे थानेदार सुबोध कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि खेमनीचक के आसपास इलाको मे बेलोरो पीकपवान से बडी शराब की खेप आने वाली है ।पुलिस को देखते ही धंधेबाज अंधरे का लाभ उठाते हुये फरार हो गये । जब वाहन की जांच की गयी तो 50 कार्टून शराब बरामद किया ।ये सारे जब्त विदेशी शराब  ब्लू इंपेरियम और रायल स्टेग ब्रांड के  हैं । जब्त गाडी का झारखंड की है। गाडी का निबंधन का पता लगया जा रहा है कि किसी के नाम से गाडी है

You may have missed