गया : केले के घौद में छिपाकर झारखंड से लाई जा रही गांजे की खेप को पुलिस ने पकड़ा, तस्कर फरार

गया। लोक आस्था के महापर्व छठ में भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पूजा के लिए झारखंड से लाए जा रहे केले के घौद के साथ तस्करों ने गांजा छिपा रखा था। गया की बाराचट्टी थाना पुलिस ने दस लाख रुपये मूल्य का गांजा पिकअप वैन से बरामद किया है। हालांकि पुलिस को देख सभी तस्कर मौके से नौ दो ग्यारह हो गया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद वाहन जांच के दौरान पिकअप वैन को दबोचा गया। जब पुलिस ने गाड़ी की जांच की तब केले के घौद के साथ छिपाकर रखे गांजा के 16 पैकेट जिसका वजन करीब 40 किलो था उसे जब्त किया गया।

वही जब्त गांजे की कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। बताया जाता है कि छठ पूजा के लिए केला का घौद झारखंड से गया लाया जा रहा था। केले से लदे घौद के साथ 40 किलो गांजा भी छिपाकर रखा गया है। जिसकी सूचना गया पुलिस को किसी ने दी थी। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए गया पुलिस ने पिकअप वैन को पकड़ा।

About Post Author

You may have missed