September 14, 2025

भागलपुर में शराब पार्टी के बाद युवक की बेरहमी से हत्या, हॉस्टल के पीछे मिला शव

भागलपुर। बिहार में बेखौफ हो चुके बदमाश एक के बाद एक हत्या की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा घटना भागलपुर से सामने आई है, जहां अपराधियों ने शराब पार्टी करने के बाद एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना बरारी थाना क्षेत्र के JLNMCH के हॉस्टल के पीछे की है। वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह JLNMCH हॉस्टल के पीछे लोगों ने एक युवक का खून से लथपथ शव देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। वारदात की सूचना मिलते ही बरारी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल से पुलिस ने शराब की खाली बोतलें, चाकू और कैंची बरामद किया है। शराब की बोतलें मिलने के बाद इस बात की आशंका जताई जा रही है कि शराब पार्टी करने के बाद अपराधियों ने युवक की धारदार हथियार से लगा रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी है। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

You may have missed