हाजीपुर में बस और ट्रक की भीषण टक्कर; दो मजदूरों की मौत, 6 से अधिक घायल

हाजीपुर। बिहार के हाजीपुर में बड़ा हादसा हुआ है। छठ पर्व मे अपने घर लौट रहे मजदूरों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं, 6 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं। हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र की है, जहां बस और ट्रक की ज़ोरदार टक्कर हो गई। हाजीपुर मे दिग्गी ओवरब्रिज पर बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गया, जिसमें दो लोगों की जान चली गई है, जबकि 6 से ज्यादा लोगों के घायल हो जाने की सूचना है। सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप सा मच गया। ये सभी मजदूर छठ पर्व मनाने अपने परिवार के पास, अपने घर लौट रहे थे, लेकिन उन्होंने ये कभी नहीं सोचा था कि बीच रास्ते में कोई हादसा हो जाएगा। वही सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को सदर अस्पताल मे भर्ती कराया है। डॉक्टर उनका इलाज कर कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक बस मे 50 से ज्यादा लोग सवार थे। बस पटना से बगहा जा रही थी। पटाना राईस मिल से काम कर रहे मजदूर को छठ की छुट्टी मिली थी, जिसके बाद वे अपने घर लौट रहे थे। घायलों की स्थिति को नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है।

बस में सवार दीपक कुमार ने बताया कि बस सवार सभी लोग बिहटा विशुनपुरा के कृष्णा राइस मिल में मजदूरी का काम करते है। छठ पर सभी अपने घर बगहा जा रहे थे। बस हाजीपुर के दिघा ओवरब्रिज पर खड़े ट्रक से जा टकराई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई पड़ी। फिलहाल दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों में बेतिया के मेघवल मठिया राम नगर निवासी बाल कुंवर महतो का बेटा 35 वर्षीय संजय महतो, विश्वनाथ महतो का बेटा 35 वर्षीय उग्रीव महतो, बगहा निवासी भगेलू यादव का बेटा गोपाल यादव, रामनगर बेली बलवा निवासी स्व.भूषण यादव का बेटा 20 वर्षीय दीपक कुमार,भूरा बलिया निवासी स्वामी नाथ यादव का बेटा 35 वर्षीय रमेश यादव,बगहा निवासी रामु यादव का बेटा 33 वर्षीय अभय यादव,सिंगाही निवासी नथुनी मुंडा का बेटा 35 वर्षीय कृष्णा मुंडा,बगहा तेमरा बाजार निवासी स्व. रघुनाथ यादव का बेटा 50 वर्षीय सत्यनारायण यादव शामिल है। यात्रियों के मुताबिक कोच में करीब 45 लोग सवार थे। वहीं घटनास्थल पर सदर थानाध्यक्ष समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

About Post Author