PATNA : केंद्र सरकार से अपनी मांगों को लेकर रेलकर्मीयों ने किया भूख हड़ताल, नए पेंशन स्कीम हटाने और ड्यूटी रोस्टर में सुधार सहित 16 मांगों को लेकर प्लेटफॉर्म पर दिया धरना

पटना। राजधानी में रेलकर्मी एक दिन के भूख हड़ताल पर बैठे हैं। पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर वो धरना दे रहे हैं। केंद्र सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की अपील कर रहे हैं। वही इन्होंने हिदायत दे दी है कि अभी तो 12 घंटे की सिर्फ भूख हड़ताल है। अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो इससे भी बड़ा आंदोलन होगा। बताते चले की भूख हड़ताल के लिए ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने आह्वान किया था। रेलकर्मियों का आज का यह आंदोलन राष्ट्रीय स्तर पर है। पटना में सुबह 9 बजे से ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन से जुडे़ रेलकर्मी जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंच गए। स्टेशन सुपरिटेंडेंट के ऑफिस के बाहर अपनी डिमांड को पूरा करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए। जो रात 9 बजे तक चलेगा। AIRF के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने बताया की पिछले कई सालों से उनकी मांग पेंडिंग में है। भारतीय रेलवे के सभी 16 जोन से न्यू पेंशन स्कीम हटाने और पुराने पेंशन स्कीम लागू करने सहित कुल 16 डिमांड है। जिसे सरकार को पूरा करना होगा। वही ECRKU के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने कहा कि एनपीएस और ड्यूटी रोस्टर को भी सही किए जाने की मांग है। मीडिया प्रभारी एके शर्मा के अनुसार नई पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू किए जाने के साथ ही पूरे दानापुर मंडल के सभी विभागों में ड्यूटी रोस्टर में सुधार की जाने, भारतीय रेल का निजी करण एवं निगमीकरण बंद किए जाने, 1 जनवरी 2020 से 30 जुन 2021 तक का बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता व उसके एरियर का भुगतान करने और सभी विभागों के खाली पदों को भरने की मांग प्रमुख तौर पर है।

You may have missed