November 17, 2025

गया में घर में घुसकर दबंगों ने मौजूद लोगों की अंधाधुंध पिटाई, पूरी घटना CCTV में कैद, सोशल मीडिया पर विडियो वायरल

गया। बिहार के गया जिले के व्हाइट हाउस में कंपाउंड रोड नंबर 4 के रहने वाले सैयद मुबारक हुसैन के घर में घुसकर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने पिस्टल लहराते हुए जमकर तांडव किया। बता दे की उनके हाथ में हॉकी स्टिक भी थी। वह घर में मौजूद लोगों की अंधाधुंध पिटाई करने लगे और गोलियां भी चलाई। वही इस घटना की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गयी है। बता दे की मारपीट का यह वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। इस मामले में सैयद मुबारक हुसैन ने बताया कि उनके बेटे सज्जाद हुसैन ने व्हाइट हाउस रोड नंबर 3 में बैकं द्वारा नीलामी में एक घर खरीदा था। जिसका कब्जा 28 सितंबर को बकायदा मजिस्ट्रेट द्वारा दिलाई गई थी।

वही उन्होंने बताया कि उसी रात व्हाइट हाउस रोड नंबर 3 निवासी जुल्फिकार खान, शमशुल हसन खान, जावेद खान, रिजवान खान, इमरान खान, आमिर कार सवार होकर आए और घर में घुसकर फायरिंग करते हुए साथ में घर पर मौजूद लोगों पर प्रहार कर दिया। जिसमें उनके एक अस्पताल कर्मी बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घर पर मौजूद अजहर उर्फ पप्पू बाल-बाल बच गया। वही दबंगों ने घर में रहे गार्ड के हाथ से बंदूक भी छीन लिया है। सभी लोग बैंक से खरीदे गए मकान की कागाजात वापस देने की धमकी दे रहे थे। वही इस मामले में सज्जाद ने रामपुर थाना में उपरोक्त सभी आरोपियों पर घर में घुसकर जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगाया है और प्राथमिकी दर्ज कराई है। वही मारपीट का वीडियो वायरल होने पर SSP हरप्रीत कौर मामले की जांच कर दोषियों को पर कारवाई करने का आश्वासन दिया है।

You may have missed