छपरा में सब्जी में नमक कम होने पर सनकी पति ने पत्नी को मार डाला, हसिया से मारकर ले ली जान

छपरा। बिहार के छपरा में हत्या का एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां एक सनकी पति ने अपनी ही पत्नी मौत के घाट उतार दिया। हत्या का कारण जानकर हर कोई हैरान है। घटना मांझी थाना क्षेत्र के कलान गांव की है, जहां आरोपी पति ने अपनी पत्नी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि पत्नी ने जो खाना बनाया था उसमें नमक कम था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे कड़ी पूछताछ में जुटी है। मृतक महिला की पहचान मांझी के कलान गांव निवासी प्रभु राम की पत्नी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है आरोपी पति प्रभु मांझी ताड़ के पेड़ से ताड़ी उतारकर बेचने का काम करता है। शुक्रवार की रात घर में खाना खाने के दौरान पत्नी से उसका झगड़ा हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि प्रभु मांझी ने ताड़ी छेने वाले हसिया से वार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि सब्जी में नमक कम होने से आरोपी आगबबूला हो गया और गुस्से में आकर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। इधर, ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची मांझी थाने के पुलिस ने आरोपी प्रभु मांझी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।
