PATNA : पालीगंज में नहर में डूबने से हुई एक कि मौत

पटना,पालीगंज। बुधवार की देर शाम थाना क्षेत्र बंगला पिपरदाहा गांव के पास नहर किनारे शौच करने गया एक ब्यक्ति की मौत नहर की पानी मे डूबने से हो गयी। जानकारी के अनुसार पालीगंज थाना क्षेत्र के बंगला पिपरदाहा गांव निवासी राम्प्रभु दास के पुत्र अनिल दास बुधवार की देर शाम गांव के पास नहर किनारे शौच करने के लिए गया था। जब देर रात तक वह घर नही लौटा तो चिंतित होकर परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। लेकिन पूरी रात उसका कोई पता नही चला। वही खोजबीन के दौरान गुरुवार की सुबह अनिल दास का शव गांव के पास नहर में तैरती हुआ मिली। वही शव को परिजनों ने घर लाया व घटना की सूचना पालीगंज पुलिस को लिखित रूप में देते हुए बताया कि अनिल दास की मौत नहर के पानी मे डूबने से हो गयी।
