December 6, 2025

PATNA : नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, रोजगार के कई एजेंडों पर लग सकती है मुहर

पटना। राजधानी पटना में आज मंगलवार का दिन होने के कारण नीतीश कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगने की उम्मीद है। हालांकि सबकी नजरें इस बात पर टिकी है कि आज कैबिनेट में नए रोजगार को लेकर किन एजेंडों पर मुहर लगती है। वही माना जा रहा है कि आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में सरकार नीतिगत तौर पर कुछ नए फैसले ले सकती है। सरकार के एजेंडे में आरजेडी के घोषणा पत्र की झलक भी लिख सकती है। कैबिनेट की पिछली बैठकों में भी रोजगार और नई रिक्तियों को लेकर कई प्रस्ताव पारित किए गए थे आज एक बार फिर ऐसे ही प्रस्ताव पर मुहर लगने की उम्मीद है। तेजस्वी यादव खुद कह चुके हैं कि स्वास्थ्य महकमे में बड़े पैमाने पर नौकरियां आ रही हैं। शिक्षक बहाली को लेकर आज कोई फैसला हो पाता है या नहीं यह देखना भी दिलचस्प होगा। वही कैबिनेट की पिछली बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंटों पर मुहर लगी थी लेकिन रोजगार को लेकर भी सरकार की तरफ से फैसले लिए गए थे।

You may have missed