September 18, 2025

मौसम विभाग का प्रदेश के सात जिलों में येलो अलर्ट जारी, गर्मी से मिलेगी राहत

पटना। राजधानी समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रविवार को हुई वर्षा के कारण मौसम सुहाना बना रहा। वर्षा से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले दो दिनों तक प्रदेश के सात जिलों के भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, भागलपुर एवं बांका जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। इन मौसमी प्रभाव को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को राजधानी समेत प्रदेश के 26 जिलों के गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया एवं उत्तर पूर्व भाग के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार जिले के एक या दो स्थानों पर वज्रपात, मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान हैं।

You may have missed