December 8, 2025

पटना साहिब स्टेशन ओवरब्रिज पर काली प्लास्टिक में मिला मृत नवजात, पुलिस ने किया अंतिम संस्कार

पटना। बिहार की राजधानी पटना के पटना सिटी गुरुद्वारा के ओवर ब्रिज पर शनिवार को एक नवजात का शव फेंका हुआ मिला। उसे काले रंग के प्लास्टिक में रखकर फेंका गया था। जानकारी मिलने पर पहुंची चौक थाने की पुलिस ने शव को अखबार में रखकर उठाया। इसके बाद पुलिस द्वारा ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वही चौक थाना के दारोगा सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि किसी अज्ञात द्वारा बच्चे को बीच सड़क पर फेंकने की बात कही गई थी। देखने से लगा कि बच्चे का जन्म समय से पूर्व हुआ है। उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

You may have missed