November 18, 2025

अमित शाह के सीमांचल दौरे को लेकर सियासत जारी : बीजेपी विधायक बचौल बोले- अगर किसी के माई के लाल में दम हो तो कार्यक्रम को रोक कर दिखाए

पटना। बिहार में भाजपा लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोल रही है। बीजेपी विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि अपनी कुर्सी बचाने की लालच में नीतीश कुमार कुछ भी करने को तैयार हैं। अब उनके अंदर कोई निति और सिद्धांत नहीं बचा है। नीतीश कुमार से पूछिए कि आखिर किशनगंज, अररिया और अन्य सीमावर्ती जिलों में प्रजनन दर सबसे ज्यादा क्यों है। मेरे बारे में कहा जाता है कि मैं हिंदू-मुस्लिम करता हूं। मैं तो चाहता हूं कि आयोग बैठाया जाए। जहां 60 परसेंट 70 परसेंट मुस्लिम की आबादी हो गई है, वहां के हिंदू कैसे रहते हैं। चाहे पिछड़ा हो, अति पिछड़ा हो, दलित हो या महादलित हैं, उन्हें जीने का अधिकार नहीं है। नीतीश कुमार के बोलने का कोई मतलब नहीं है। आज कुछ बोलते हैं और कल कुछ बोलते हैं। वे एक कंफ्यूज और हारे हुए नेता है। जैसे ही पीएफआई पर छापा पड़ा, 10 दिन के अंदर ही उन्होंने सरकार बदल दी। वही हरीभूषण ठाकुर ने कहा कि वह तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं।

आगे बचौल ने कहा की नीतीश कुमार केवल कुर्सी बचाने के लिए अलग-अलग तरकीब अपना रहे हैं। वे केवल जाति के नाम पर वोट इकठ्ठा करने का काम करते हैं, लेकिन 2024 में जनता उन्हें मुहतोड़ जवाब जरूर देगी। बिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं, इसीलिए कुछ नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है। किसी भी माय के लाल में दम नहीं है कि वे अमित शाह के कार्यक्रम को रोक दे।

You may have missed