November 18, 2025

PATNA : विद्यालय जा रही छात्रा को बहला फुसलाकर बच्ची के साथ की अश्लील हरकत, प्रशासन ने अपराधी को किया गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना के अथमलगोला थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय दक्षिणी चक में पढ़ाई करने घर से स्कूल जा रही तीसरी कक्षा की छात्रा के साथ बहला फुसलाकर स्कूल के पास ही एक चाय की दुकान पर एक व्यक्ति के द्वारा बच्ची को रोककर उसके साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ कर मानवता को शर्मसार कर दिया। वही पीड़ित बच्ची रोते हुए घर वापस लौट कर पूरे घटना की जानकारी अपने पिता को दी। वही पीड़ित पिता ने इसकी शिकायत विद्यालय पहुंचकर किया और बच्ची को लेकर अथमलगोला थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। बता दे की अथमलगोला 112 पुलिस वाहन ने तुरंत कारवाई करते हुए दुकान मालिक राजू राय को हिरासत में ले लिया। वही राजू राय का कहना है कि वह पानी लाने के लिए घर गया हुआ था। वही इसी दौरान किसी अन्य व्यक्ति ने इस तरह की घिनौनी हरकत की होगी। लेकिन पुलिस दुकानदार से पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरी तरफ दर्द से कराहती बच्ची को अथमलगोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दौलतपुर भेजा गया। जहां बच्ची का मेडिकल कराने की प्रक्रिया शुरू हुई। परंतु अस्पताल में महिला चिकित्सक के नहीं होने के चलते अस्पताल प्रबंधन ने उसे बाढ़ अनुमंडल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही पुलिस बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल कराए जाने के बाद रिपोर्ट बनाने में जुटी हुई है।

वहीं दूसरी ओर पीड़ित छात्रा के पिता संतोष ने बताया कि वह एक तरफ थाना और अस्पताल का चक्कर काट रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके घर पर पकड़े गए राजू राय के परिजन धमकी देने पहुंचे हुए हैं कि यदि मामले की प्राथमिकी दर्ज कराया तो बहुत बुरा होगा। वही धमकी से डरे सहमे पीड़ित छात्रा के परिजन पुलिस से न्याय की गुहार लगाने का काम कर रहा है। वही विद्यालय की शिक्षिका ने बताया कि घटना की शिकार हुई बच्ची बेहद सुशील स्वभाव की थी। और अभी हाल में 2 महीना बीमार होने के बाद एक सप्ताह से स्कूल आना जाना शुरू की थी। तभी इस तरह का अमानवीय व्यवहार बच्ची के साथ हुआ। वही स्कूल प्रबंधन ने भी मामले की जांच करते हुए कारवाई की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ इस तरह के घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके के लोगो ने भी कठोर कारवाई की मांग करते हुए मामले की स्पीडी ट्रायल चलाए जाने की मांग की है। वही पुलिस द्वारा अभी पकड़े गए दुकानदार से पूछताछ करते हुए वास्तविक अपराधी को गिरफ्तार करने का प्रयास में जुटी हुई है। वही थानाध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि घटना बहुत ही निंदनीय है। वही पुलिस किसी भी हालत में वास्तविक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफल रहेगी और उसे सजा दिलाने का काम करेगी। वही फिलहाल बच्ची एवं उनके परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

You may have missed