मुबई : कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर 87 करोड़ की ठगी, पटना के गिरोह ने दिया घटना को अंजाम

  • साइबर क्राइम सेल टीम की कंकड़बाग, पत्रकारनगर, कदमकुआं और रामकृष्णानगर में छापेमारी, एक गिरफ्तार

पटना। मुंबई में गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर आनलाइन लाटरी के जरिए मुंबई में 922 लोगों के साथ करीब 87 करोड़ की ठगी हुई है। इस मामले की जांच में मुंबई की साइबर क्राइम सेल की टीम पिछले तीन दिनों से बिहार के अलग अलग जिलों में छापेमारी कर रही है। दो दिनों से मुंबई की साइबर क्राइम सेल के इंस्पेक्टर सहित चार सदस्यीय टीम पटना के कंकड़बाग, पत्रकारनगर, कदमकुआं, रामकृष्णानगर में छापेमारी कर रही है। इस मामले में शुक्रवार को कंकड़बाग से जुबैर को गिरफ्तार की थी। पूछताछ के बाद चार अन्य नाम सामने आए हैं। जो गिरोह में शामिल है और ठगी की रकम को एटीएम से निकासी का काम करते थे। शनिवार को मुंबई पुलिस जुबैर की निशानदेही पर चार जगह छापेमारी की। एक अन्य को भी हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। यह गिरोह केबीसी के साथ ही मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से शादी करने का प्रस्ताव देकर भी ठगी कर चुका है। इनके सहित ठगी के लिए अन्य तरीकों को भी अपनाया। छानबीन में पता चला कि इस गिरोह में राजस्थान, बिहार सहित दो अन्य राज्य के ठग शामिल है।
आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी पुलिस
इस मामले में मुंबई पुलिस आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। छानबीन में यह बातें सामने आई कि ठगी की रकम निकालने और ट्रांसफर करने के लिए पटना के कुछ खातों में भेजा गया था। साथ ही पटना में ही कई एटीएम से निकासी भी हुई थी। उसी के आधार पर मुंबई साइबर क्राइम सेल की टीम पटना में छापेमारी कर रही है।

About Post Author

You may have missed