September 16, 2025

मुख्यमंत्री सचिवालय के नाम पर फर्जीवाड़ा वेबसाइट बनाने वाला गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

पटना। बिहार में मुख्यमंत्री सचिवालय के नाम पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री सचिवालय की फर्जी वेबसाइट बनाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल शातिर साइबर क्रिमिनल ने मुख्यमंत्री सचिवालय के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना लिया था। साथ ही ऑरिजिनल प्रतीक चिन्ह का इस्तेमाल किया था। इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने FIR दर्ज किया था। अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए पूर्वी चंपारण के ढाका के रहने वाले अरमान बशीर को गिरफ्तार किया गया है। आर्थिक अपराध इकाई की ओर से बताया गया है कि मुख्यमंत्री सचिवालय, बिहार सरकार के अधिकारिक प्रतीक चिन्ह का दुरुपयोग करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के नाम से फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल ट्वीटर पर संचालित होने की सूचना मिलने पर आर्थिक अपराध इकाई द्वारा एक फ़रवरी 2022 को केस दर्ज जांच शुरू किया गया था। कांड की महत्ता को देखते हुए साइबर अपराध के अनुसंधान में विशेषज्ञ पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार सिंह को इस केस का जिम्मा दिया गया था। अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए 23 अगस्त को पूर्वी चंपारण के ढाका के रहने वाले अरमान बशीर को गिरफ्तार किया गया है।

You may have missed