PATNA : बिहटा में मौर्य टाटा फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, घंटों मशक्कत के बाद अग्निशमन की गाड़ियों ने पाया काबू

बिहटा। राजधानी पटना के बिहटा स्थित मौर्य टाटा फैक्ट्री के पेंट बूथ में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फैक्ट्री के अंदर मजदूरों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया। वही जिसके बाद सूचना मिलते ही फैक्ट्री के पदाधिकारी इसकी जानकारी बिहटा थाना सहित अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया। घंटों मशक्कत के बाद आग पर अग्निशमन की गाड़ियों ने काबू पाया। वही घटना के संबध में बताया जा रहा हैं की मंगलवार की दोपहर मौर्य के टाटा फैक्ट्री में पेंट बूथ में अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया। देखते ही देखते वहां तेजी से आग भभक उठा और बूत को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना से वहां काम कर रहे कर्मचारियों के बीच अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में कर्मचारियों ने इस बात की जानकारी वहां के अधिकारियों को दी। वही सूचना पाकर फैक्ट्री के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी बिहटा थाने को दी। आग लगने की सूचना मिलते हैं फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गए। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री के कई अधिकारियों ने आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बता रहे हैं। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन के दस्तों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। इस हादसे में 15 से 20 लाख से अधिक के नुकसान होने की बात बताई जा रही है। हालांकि इसमें किसी व्यक्ति के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

About Post Author

You may have missed