September 17, 2025

हादसा : बेतिया में मामा-भांजे को चाकू मारकर हत्या ; अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार, मामा की गई जान

बेतिया। बिहार के बेतिया के नगर थाना से सटे बैरिया थाना क्षेत्र के हाटसरैया संतघाट में गुरुवार की देर रात बदमाशों ने चाकू मारकर अनिल मियां उर्फ बागड की हत्या कर दी, वही जबकि उसके भगना मोहम्मद मुस्ताफ को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। वही मृतक बैरिया थाना क्षेत्र के सिसवा सरेया गांव के व घायल हाट सरैया के निवासी हैं। वही मृतक पिछले 4 वर्षों से अपनी बहन फरजाना खातून के घर हॉट सरेया में रह रहा था। वही अनिल मियां को पेट, छाती और गर्दन पर चाकू लगी है। बता दे की मृतक अनिल के भगना मो. मुस्ताफ को पेट में चाकू लगा है। वहीं गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल मुस्ताफ अहमद को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है। वही पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि SDPO मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में पुलिस की टीम जांच में जुटी है। पुलिस की टीम का कहना है की शीघ्र ही मामले का खुलासा हो जाएगा। वहीं मृतक के पुत्र अरमान आलम ने बताया कि रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि उनके पिता को चाकू लगी है। वही सूचना पर जब वे लोग हाट सरैया पहुंचे तो उनके पिता कोल्ड स्टोर के समीप गिरे पड़े थे। वही घायल अवस्था में मुस्ताफ भी वहीं गिरा था। पुलिस के सहयोग से दोनों को अस्पताल में लाया गया। बता दे की यहां चिकित्सकों ने अनिल मियां को मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक के भतीजा मो. यूसुफ ने बताया कि अनिल को एक पुत्र और एक पुत्री है। वही बताया जा रहा है की 2 माह पहले उसने अपनी पुत्री की शादी की थी। वही पुत्र दसवीं वर्ग का छात्र है। मृतक अनिल मियां दिव्यांग था।

You may have missed