December 18, 2025

PATNA : निजी विद्यालय में बच्चों ने मनाया रक्षा बंधन का त्योहार

पटना। राजधानी पटना में दुल्हिन बाजार के स्थानीय बाजार के सदावेह रोड स्थित हाईटेक रेजिडेंशियल स्कूल में गुरुवार को रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। जानकारी के अनुसार, इस दौरान छात्राओं ने अपने सहपाठी भाइयों को राखी बांधी और उनसे अपनी रक्षा का वचन लिया। साथ ही अपने भाइयों की सुख समृद्धि और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुछ छात्राओं ने अपने हाथों से अपने भाइयों के लिए सुन्दर और मनमोहक राखियां बना कर उनका प्रदर्शन किया। मौके पर विद्यालय के संचालक राणाप्रताप ने बताया कि हमारे समाज में रिश्ते को कई नाम दिया गया है। उन सब में सबसे प्यारा रिश्ता है भाई बहन का। वही अध्यापक अंकित प्रताप सिंह ने बताया गया कि रक्षाबंधन बहन की रक्षा की प्रतिबद्धता का दिन है। अंत में विद्यालय के प्राचार्य सुरेश कुमार मौर्य ने कहा कि हम सब जानते है कि यह रिश्ता जितना मजबूत और प्यारा है उतना ही कमजोर भी है इसलिए रिश्ते की इस डोर को सदैव मजबूत बनाए रखें। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक ने पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला व बहन की रक्षा के साथ समाज, देश तथा संस्कृति की रक्षा का महत्व बताया। मौके पर सभी छात्र छात्राएं व शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

You may have missed