October 29, 2025

राबड़ी आवास में बैठक आरंभ, विधायकों के मोबाइल पर प्रतिबंध,सीक्रेट मीटिंग पर सबकी निगाहें

पटना। बिहार की राजनीति में आज 9 अगस्त क्रांति दिवस का दिन बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। आज 10 सर्कुलर रोड स्थित रावडी आवास में राजद विधायकों की बैठक चल रही है। खास बात तो यह है कि राजद विधायकों के द्वारा बैठक में मोबाइल लाना प्रतिबंधित कर दिया गया है।कई विधायक अपने गाड़ी में मोबाइल रखकर बैठक में शामिल होने के लिए अंदर जा रहे हैं।ऐसे में कल जब राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के इस मीटिंग को पार्टी की गतिविधियों एवं क्रियाकलापों से संदर्भित बताया था। उस पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।क्योंकि मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध तमिल लगाए जाते हैं।जब मीटिंग बेहद गोपनीय हो।पहले यह बैठक 11 बजे से तय थी लेकिन अब यह 10 बजे से होगी। बैठक में शामिल होने वाले विधायकों के मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगा दी गई है। इसमें महागठबंधन के अन्‍य दलों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं।तेजस्‍वी यादव और प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह के साथ होने वाली राजद की बैठक में शामिल होने पहुंचे विधायकों से मोबाइल फोन बाहर ही रखवा लिया गया है। 10 सर्कुलर रोड स्थित राबडी आवास में विधायकों की सूची से मिलान करके ही किसी को राबड़ी आवास में प्रवेश करने दिया गया। बैठक में शामिल होने वाले विधायकों को किसी प्रकार की बयानबाजी नहीं करने की हिदायत दी गई है। इस कारण किसी भी विधायक ने पत्रकारों से बातचीत में कुछ नहीं बताया। उनका कहना था कि उनके नेता ने बुलाया है, इस कारण बैठक में आए हैं। वे सांगठनिक चुनावों के विषय पर बैठक बता कर बात को टालते दिखे। बताया जाता है कि बैठक में होने वाली एक भी बात बाहर नहीं निकले इस कारण यह फुलप्रूफ व्‍यवस्‍था की गई है।उल्लेखनीय है कि राजद और जदयू की सरकार एक बार बन चुकी है। तेजस्‍वी डिप्‍टी सीएम और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बने थे। हालांकि, अब यह सवाल भी उठने लगा है कि यदि एक बार फिर ये साथ आते हैं तो क्‍या तेजस्‍वी डिप्‍टी सीएम का पद स्‍वीकार करेंगे। हालांकि, यह सब अभी अटकलों में ही है। क्‍या होता है, यह कुछ देर में सामने आएगा।

You may have missed