December 3, 2025

PATNA : शास्त्रीनगर के सीडी कॉलोनी में पत्रकार के घर में चोरी; मोबाइल, लैपटॉप और कैश लेकर उडी महिला गैंग, घटना सीसीटीवी में कैद

पटना। राजधानी पटना में बुधवार को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के सीडी कॉलोनी स्थित कंचन भवन में सुबह करीब 9:00 बजे दिनदहाड़े घर में दो महिलाएं घुस जाती है। फिर चोरी की घटना को अंजाम देती हैं। यह चोरी पटना में कार्यरत एक बड़े अख़बार के डिजिटल के रिपोर्टर संजीव चौबे के घर में हुई है। घर में घुसी दो महिलाओं ने करीब एक लाख से ऊपर का सामान चोरी कर लिया। इसमें 80 हजार का लैपटॉप, 20 हजार का मोबाइल फोन और करीब 5 हजार कैश लेकर वहां से फरार हो गई। यह पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उनके घर में 2 महिलाओं ने इस घटना को अंजाम दिया। संजीव चौबे ने बताया कि वह उस समय घर में मौजूद थे और अपने हॉल में लेटे हुए थे। इस बीच उन्होंने इस बात की जानकारी शास्त्री नगर थाना को दी जिसके बाद वहां मौके पर पुलिस पहुंची। पूरी जगह का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज को कलेक्ट कर जांच में जुट गई है।

You may have missed