September 16, 2025

PATNA : पालीगंज में खिरिमोड थाने में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

पालीगंज, पटना। बुधवार को मुहर्रम को लेकर खिरिमोड थानाध्यक्ष ने थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुलाई। जानकारी के अनुसार खिरिमोड थाना प्रिज़र में आयोजित शांति समिति की बैठक की अग्ध्यक्षता थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कोई भी पर्व चाहे हिंदुओ का हो या मुसलमानों या किसी भी जाति समुदाय का सभी एक प्रेम व भाईचारे का संदेश लेकर आता है। उस परिस्थिति में सभी को चाहिए कि मिलजुल कर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाकर आपसी भाईचारा कायम करें तथा आनन्द उठाये। इसी कड़ी में आगामी 9 अगस्त को सभी जगह मुहर्रम का पर्व मनाई जाएगी। जिसके दौरान कही भी इलाके में अप्रिय घटना न हो इसपर ध्यान रखे। यदि कही आशंका हो तो अविलम्ब पुलिस को सूचना करे ताकि समय रहते हालात को नियंत्रण किया जा सके। पुलिस आपके सहयोग में ततपर है व रहेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि गड़बड़ी फैलाने वाले असमाजिक लोगो को बख्शा नही जाएगा। वही इस मौके पर अभय कुमार, मुखियापति राजकपूर प्रसाद, अरुण कुमार, राजकुमार, अकबर अली व बुन्देल यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

You may have missed