September 17, 2025

भागलपुर : हैवान पिता ने 13 साल की नाबालिक के साथ एक साल तक किया रेप, मां के साथ की मारपीट

  • बेटी के लिए हिम्मत जुटाकर मां ने थाने में दर्ज कराया केस, आरोपी गिरफ्तार

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां पिता ने ही अपनी बेटी को अपने हवस का शिकार बना लिया। मामला जिले के नाथनगर इलाके के एक मोहल्ले का है। पिता ने एक साल तक अपनी 13 साल की बेटी का रेप किया। थक-हारकर पीड़िता सोमवार को पुलिस के पास पहुंच गई, जिसके बाद हैवान पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाते हुए पुलिस को बताया कि उसका पिता एक साल से लगातार उसका रेप कर रहा था। विरोध करने पर हत्या कर देने की धमकी देता था। जब मां ने घटना का विरोध शुरू किया तो उसके साथ भी मारपीट की जाने लगी।

पीड़िता ने बताया कि पिछले दिन वो घर में अकेली थी। इसी दौरान मौके का फायदा उठाते हुए पिता उसके साथ गंदा काम करने लग गया। जब लड़की ने विरोध किया तो पिता फिर से धमकी देने लगा। इस बार भी लड़की ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी। इस दिन भी मां के साथ मारपीट भी कई, जिसके बाद तंग आकर मां-बेटी नाथनगर थाने पहुंच गए और पुलिस को आपबीती सुनाई। मामले को लेकर नाथनगर इंस्पेक्टर मु.सज्जाद हुसैन ने बताया कि रेप का मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

You may have missed