November 18, 2025

PATNA : कंकड़बाग में प्राइवेट स्कूल टीचर ने छात्र पीटकर को किया अधमरा, शरीर पर जख्म के निशान

पटना। राजधानी पटना के कंकड़बाग के अशोकनगर स्थित निजी स्कूल की शिक्षिका पर चौथी के छात्र को छड़ी से पीटकर लहूलुहान करने का आरोप लगा है। छात्र के शरीर पर जख्म के निशान हैं। उसके पिता नीरज ने प्राचार्य और स्टाफ पर धक्कामुक्की करने व मोबाइल छीनने का भी आरोप लगा कंकड़बाग थाने में लिखित शिकायत की है। स्कूल प्रबंधन ने भी लिखित शिकायत देकर आरोप लगाए हैं। वही नीरज ने आवेदन में कहा है कि शिक्षिका ने एक हफ्ते पहले छात्र को 100 बार उठक-बैठक करायी थी। उसे बुखार आ गया था। 22 जुलाई को उसकी बेरहमी से पिटाई की। शिकायत करने जब पत्नी के साथ प्राचार्य के पास गया तो प्राचार्य हमसे उलझ गए। उनके ही 8-10 कर्मियों ने मारपीट की और पत्नी के साथ धक्कामुक्की भी की।

You may have missed