January 24, 2026

सहरसा में 7 वर्षीय बच्ची का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सहरसा। बिहार के सहरसा में एक सात साल की बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा कि बच्ची कुछ दिन पहले से अपने नानी नानी के घर पर रहती थी। मृतका की पहचान ऋचा कुमारी के रूप में हुई है। घटना शनिवार रात की है। जो कि बनगांव थाना अंतर्गत बलहा गांव की है। बच्ची सिमरी बख्तियारपुर थानां क्षेत्र के कनेरिया ओपी अंतर्गत धनोजा गांव की रहने वाली थी। मृत बच्ची कुछ दिनों से बनगांव थाना क्षेत्र के बलहा गांव वार्ड नं 6 में अपने नाना भविष्य यादव के यहां रह रही थी। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घर में कुछ लोग घुसे और बच्ची को मारकर फेंक दिया। ऐसा परिजनों का कहना है।

वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि एक बच्ची का शव बरामद किया गया है। मृत बच्ची के परिजन अभी तक आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में लग गई है।

You may have missed