November 17, 2025

PATNA : राजेद्रनगर स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर दो छात्रों की मौत, इयरफोन लगाकर ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा

पटना। बिहार के पटना जिलें ट्रेन से कटकर दो छात्रों की मौत हो गई। ये दोनों छात्र एसएससी की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान राजेद्रनगर स्टेशन के पास वे दुर्घटनाग्रस्त हो गए और दोनों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक़, दोनों छात्र एसएससी की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान जमुई जिले के चंद्रदीप थाना के रहने वाले अजीत कुमार और शेखपुरा के हरिहरी थाना भलुआ गांव के सुमन कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान दोनों ने इयरफोन लगा रखी थी। जब ये दोनों छात्र ईयर फोन लगाकर ट्रैक पार कर रहे थे, तभी दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया है। वहीं, जीआरपी की टीम भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी।

You may have missed