August 22, 2025

खगड़िया में कुख्यात ईनामी अपराधी मसूदन यादव गिरफ्तार, देसी कट्टा समेत कई हथियार को एसटीएफ ने किया जब्त

खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिलें के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत लगार कार्रवाई में बड़ी लगार गांव के कुख्यात व ईनामी अपराधी मसूदन यादव को पिस्टल और देसी कट्टा करीब 30 गोली के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। जानकारी के अनुसार उक्त गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर सतसंग भवन बड़ी लगार से की गई हैं। मालूम हो कि इस कुख्यात आपराधी की कई दिनों से तो पुलिस प्रशासन गिरफ्तार करने को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी, जिसमें बार बार फरार मिल रहे थे। वहीं पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है। वहीं गिरफ्तार  कुख्यात अपराधी मसूदन यादव पर 25 हजार का इनाम था, हत्या सहित आधा दर्जन केस दर्ज था। परबत्ता थाना लाकर पुलिसिया प्रक्रिया दुरुस्त कर न्यायिक हिरासत में भेजने की विधिवत तैयारी में जुट गई।

You may have missed