November 20, 2025

सासाराम में सामने आया पुलिस का क्रूर चेहरा, दिव्यांग टीचर को थाने में बंद कर बेरहमी से की पिटाई

  • आरोपित एएसआई पर कार्रवाई नहीं होने पर जाप कार्यकर्ताओं ने थाने का किया घेराव

सासाराम। रोहतास में पुलिस की दबंगई का एक मामला सामने आया है। यहां पर एक दिव्यांपग शिक्षक को पुलिस ने थाने के एक कमरे में बंद कर चार घंटे तक पीटा। मामला नोहट्टा थाने का है। थाना पहुंचकर परिजनों ने जब हंगामा शुरू किया तब शिक्षक को पुलिस ने कमरे से बाहर निकाला। इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्प ताल में भर्ती कराया। शिक्षक ने इस मामले में पुलिस के वरीय अधिकारियों से शिकायत की है। घटना तीन-चार दिन पहले की बताई जा रही है। इस मुद्दे को लेकर बुधवार को जाप कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया है।एएसआई ने तिलौथू उत्क्रमित मध्य विद्यालय के दिव्यांग शिक्षक संजय कुमार विश्वकर्मा के साथ मारपीट की गई है। संजय कुमार विश्वकर्मा के परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उसी विवाद में बताया जाता है कि नौहट्टा थाना के एएसआई मनीष कुमार ने उसे घर पर जाकर थाने आने के लिए कहा था। शिक्षक संजय कुमार विश्वकर्मा जब थाने पहुंचे तो एएसआई मनीष कुमार उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। पीड़ित शिक्षक ने अपने मोबाइल में रिकॉर्डिंग करना चाहा। इसके बाद एएसआई ने थाना के एक कमरे में बंद कर शिक्षक की पिटाई कर दी। इस बीच शिक्षक के परिवार के लोग थाना पहुंच गए और हंगामा करने लगे, इसके बाद शिक्षक को छोड़ा गया। शिक्षक ने इसके बाद अपना इलाज कराया और पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचना दी। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
जाप कार्यकर्ताओं ने थाने का किया घेराव
जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नौहट्टा थाना का घेराव किया। इस दौरान थाना प्रभारी से पूरे घटनाक्रम की शिकायत की गई और पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है। नौहट्टा के थाना प्रभारी ने शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पिटाई के दौरान का एक ऑडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। डेहरी मुख्यालय डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी के द्वारा पूरी घटना का जांच करने का निर्देश मिला है। उन्होंने बताया कि सारी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

You may have missed