December 3, 2025

पूर्व डीजीपी की अपील : 22 जुलाई को राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित करे केंद्र सरकार

  • डेढ़ वर्षो में ही केंद्र सरकार ने ‘हर हर तिरंगा घर घर तिरंगा’ अभियान लागू करने की घोषणा की

पटना। हरियाणा के भूतपूर्व डीजीपी शील मधुर देशभर में ‘तिरंगा मेरी शान’ अभियान चला रहे हैं। सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने मेरी शान अंतर्गत ‘हर हर तिरंगा घर घर तिरंगा’ का नारा दिया और राष्ट्र ध्वज के महत्व, इतिहास और आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के मिशन पर कार्य कर रहे हैं। उक्त बातों की जानकारी शील मधुर ने पटना में प्रेस वार्ता आयोजित कर दी।
उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष पहले हमने ‘हर हर तिरंगा घर घर तिरंगा’ अभियान की शुरूआत की थी और हमें खुशी है कि हमारे इस अभियान को केन्द्र सरकार ने भी देशभक्ति की भावना का आदर करते हुए पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान शुरू करने की घोषणा की है और उम्मीद जतायी कि यह अभियान जन जन तक पहुंचने में कामयाब रहेगा।
उन्होंने आगे कहा कि आज हमलोग आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, परन्तु आजादी के संघर्ष में स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान के प्रतीक तिरंगे के सम्मान में अभी तक सरकारों द्वारा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज दिवस की घोषणा नहीं हो पायी है, ये एक बड़ी ऐतिहासिक चूक है। पूर्व डीजीपी ने 22 जुलाई का दिन राष्ट्रीय ध्वज दिवस के रूप में घोषित करने की अपील प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति को भी इस बारे में ज्ञापन सौंप चुके हैं और अनुरोध किया कि केन्द्रीय सरकार अति शीघ्र भारतीय राष्ट्र ध्वज दिवस की घोषणा करें। उन्होंने बताया कि वे और उनके समर्थक 17 से 24 जुलाई तक एक सप्ताह का तिरंगा सम्मान समारोह सप्ताह मनाने का संकल्प ले चुके हैं और देशवासियों से अपील की कि वे देश प्रेम के इस प्रयास को समर्थन दें। साथ ही उन्होंने अपील किया कि इसी वर्ष 22 जुलाई को तिरंगा दिवस के रूप में मनायें।

You may have missed